Wednesday, 17 April 2013

Sahu Samaj Chhindwara






६ अप्रैल २०१३ को कर्मा जयंती का सफलता पूर्वक आयोजन 

साहू समाज छिन्दवाड़ा एक सामाजिक संगठन है| इस संगठन की स्थापना १९५२ में की गई जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के लोगो को संगठित रखना एवं विभिन्न अवसरों पर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना था | संगठन का मुख्य कार्य समाज सुधार, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों का क्रियान्वयन और समाज से जुड़े लोगो की मदद करना है | साहू समाज छिन्दवाड़ा प्रत्येक वर्ष समाज से जुड़े सभी लोगो की मदद से विभिन्न कार्यक्रम संचालित करता आया है | जिनमे प्रमुख रूप से समाज के जरुरतमंद परिवारों की विवाह योग्य कन्याओ एवं युवको का सम्पूर्ण सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ विवाह संपन्न करना एवं समय- समय पर समाज के द्वारा सार्वजनिक उत्सवों में आगंतुकों की सेवा करना सम्मिलित है |



वर्ष 2012 की गतिविधियाँ -

माँ कर्मा जयंती का सफल आयोजन एवं सांस्कृतिक, बौधिक कार्यक्रम संपन्न
15 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्मेलन
सामजिक वाहन रैली का नगर भ्रमण
आनंद मेले का आयोजन
महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर “महादेव” का अभिषेक

वर्ष 2011 की गतिविधियाँ -

माँ कर्मा जयंती का सफल आयोजन एवं सांस्कृतिक, बौधिक कार्यक्रम संपन्न
24 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्मेलन
सामजिक वाहन रैली का नगर भ्रमण

वर्ष 2010 की गतिविधियाँ -

माँ कर्मा जयंती का सफल आयोजन एवं सांस्कृतिक, बौधिक कार्यक्रम संपन्न
दर्पण स्मारिका का विमोचन
आनंद मेले का आयोजन
21 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्मेलन
सामजिक वाहन रैली का नगर भ्रमण


नगर कार्यकारणी -

संरक्षक : सर्वश्री जयशंकर जी साहू, श्री अंगद जी साहू , श्री प्रेमदास जी साहू , श्रे पन्नालाल जी साहू , श्री भगवानदास जी साहू , श्री रामप्रसाद जी साहू , श्री जगदीश प्रसाद जी साहू , श्री धनपत जी साहू , श्री पूरनमल जी साहू , श्री गणेश दशरथ जी साहू , श्री कोमलप्रसाद बाबूलाल जी साहू , श्री नरेन्द्र साहू (जिलाध्यक्ष) , श्री कलीराम जी साहू, श्री किशोरी जी साहू , श्री रमेश जी साहू (RTC), डॉ गणेश जी साहू , श्री निर्मल जी साहू |

No comments:

Post a Comment